रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
श्रीनगर, पौड़ी जिले के श्रीनगर श्रीकोट गंगनाली क्षेत्र एक मासूम को गुलदार अचानक घर के आंगन से घसीटकर ले गया 7 वर्षीय मासूम सिया को खोजने के प्रयास किए गए तो मासूम घटनास्थल से 100 मीटर दूर झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिली, इस घटना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई, मासूम पर गुलदार ने हमला किया जिस पर मासूम का उपचार बेस अस्पताल में डॉक्टर्स कर रहे हैं इस घटना पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अस्पताल प्रशासन से मासूम को उचित इलाज देने के निर्देश दिए हैं और वन विभाग और प्रशासन को घटना का संज्ञान लेने के निर्देश दिए जिस पर मौके के लिए प्रशासन और वन विभाग की टीम रवाना हो गई है, वन विभाग के खिलाफ लोगो ने आक्रोश जाहिर किया है, श्रीनगर में गुलदार हमले की 2 माह में ये तीसरी घटना है।
वन विभाग ने जनाक्रोश के बाद छेत्र में पिंजरे लगा कर रात भर गस्त किया।
घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार रात सोबन दास की 7 साल की बेटी सिया अपने आंगन में खेल रही थी , तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने सिया पर हमला कर दिया, गुलदार सिया को अपने मुंह में दबा कर ले गया. बच्ची की चीख पुकार सुन कर परिजनों को घटना की जानकारी मिली, शोर शराबे के बीच परिजन और आसपास के लोग बच्ची की खोजबीन में निकले, बच्ची घर से आधा किलोमीटर दूर झाड़ियों में बेसुध पड़ी हुई थी, आनन फानन में बच्ची को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ले जाया गया।
पौड़ी जिले के श्रीनगर श्रीकोट क्षेत्र में एक 7 साल की मासूम पर हमला करने के बाद एक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में आज सुबह कैद हो गया जिसे वन विभाग की टीम नागदेव रेंज लाई है और यहां गुलदार का परीक्षण करवाया जा रहा है मासूम को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया जहां मासूम का उपचार किया जा रहा है इस घटना के बाद वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आस पास पिंजरे लगाए और पूरी रात गश्त दी जिस पर आज सुबह एक गुलदार वन विभाग के लगाए पिंजरे में कैद हो गया गुलदार की उम्र करीब 4 साल आंकी जा रही है वन विभाग और पशु चिकित्सक की टीम ये पता करने में भी जुटी है की पकड़ा गया गुलदार मासूम पर हमला करने वाला गुलदार था या नहीं वहीं मासूम के उपचार के लिए वन विभाग ने मुआवजे के तौर पर परिवार को 50 हजार की धनराशि दी गई है।