गंगा में दो लोगों के नदी में फंसे होने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन, और वन जीव बहकर आए रेस्क्यू का किया गया मॉक ड्रिल में बचाव कार्य

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, ऋषिकेश में बाढ़ सुरक्षा कंट्रोल रूम की घंटी अचानक घन घनाने लगती हैं, तुरंत लोकल प्रशासन त्रिवेणी घाट की ओर लाव लश्कर के साथ निकल पड़ता है गंगा में बाड़ है जिसमें सांप मगरमच्छ बहकर आए है सूचना पर वन विभाग इनको पकड़ने के लिए त्रिवेणी घाट पहुंचता है वहीं SDRF को दो लोगों के बाड़ में बहने की सूचना मिलती है, कुछ ऐसा ही नजारा था त्रिवेणी घाट का जहां राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर लोकल प्रशासन अपनी तैयारियों को परख रहा था ।
ऋषिकेश में बाड़ को लेकर त्रिवेणी घाट पर मॉक ड्रिल
गंगा में दो लोगों के नदी में फंसे होने की सूचना पर किया, वन जीव बहकर आए रेस्क्यू किया गया मॉक ड्रिल में बचाव कार्य
उत्तराखंड में मौसम को देखते हुए ऋषिकेश में राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से बाड़ प्रबंधन के कार्यों को परखने के लिए मॉक ड्रिल किया गया, दो व्यक्तियों के त्रिवेणी घाट में बाड़ में फंसे होने की सूचना पर मॉक ड्रिल किया गया साथ ही गंगा में बाड़ के पानी के साथ बह कर आए वन्यजीव का भी रेस्क्यू किया गया जिसमें लोकल प्रशासन के साथ SDRF,जल पुलिस, फायर , वनविभाग सहित चिकित्सा विभाग की तत्परता को परखा गया ।
एसडीएम ऋषिकेश योगेश मेहरा ने बताया कि सुबह से लेकर आज इस मॉक ड्रिल में सभी विभागों की क्षमताओं को परखा गया और इसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों ने लाइव परखी, सभी विभागों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।