उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनराजनीतिराष्ट्रीय

ऋषिकेश एम्स में डॉक्टर्स के बीच संबोधन में बोले उप राष्ट्रपति कोलकाता की घटना से मन विचलित_उप राष्ट्रपति

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश  ,एम्स में डॉक्टर्स के बीच संबोधन में बोले उप राष्ट्रपति कोलकाता की घटना से मन विचलित_जगदीप धनकर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया

ऋषिकेश एम्स में कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखर ने ऋषिकेश एम्स में डॉक्टर्स के बीच संबोधन में बोलते हुए उप राष्ट्रपति ने कहा कि कोलकाता की घटना से मन विचलित है अब सिसटेमेटिक मेकेनीजम बनाना होगा, ऋषिकेश एम्स ने कम समय में काफी प्रगति की इसका श्रेय आप सभी को जाता है एम्स की डायरेक्टर मीनू सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति को एम्सके स्टूडेंट ने बिल का ड्राफ्ट भी सौंपा है ,

साथ ही एम्स निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि उपराष्ट्रपति महोदय ने स्टूडेंट से मिलकर मेडिकल सिक्योरिटी बिल के बारे में बात करी और आश्वासन दिया कि जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा, और एक बार फिर ऋषिकेश एम्स आने का वादा किया।

एम्स निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बताया कि उप राष्ट्रपति महोदय ने यहां की प्रगति की जानकारी ली हमने उन्हें देश में पहले संस्थान के बारे में बताया जो ड्रोन तकनीक से मेडिकल सेवाएं दे रहा है साथ ही जल्दी ही स्वास्थ्यमंत्री भारत सरकार द्वारा हेली एम्बुलेंस मेडिकल सेवओं की भी शुरुवात की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button