उत्तराखंडक्राइमलेटेस्ट कवरेजहरिद्वार

5 करोड़ की डकैती का था आरोपी, पुलिस एनकाउंटर में घायल , एक फरार ,हुई पहचान

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

हरिद्वार, देर रात हरिद्वार का रानीपुर मोड़ गोलियों की आवाज से गूंज गया, क्योंकि पुलिस सूचना के आधार पर दो बदमाशो का इंतजार कर रही थी, शक के आधार पर बाइक सवार दो युवक को रोकने का इशारा किया तो पुलिस पर फायर झोंक दिया, जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिस से एक बदमाश घायल हुआ और एक फरार हुआ, 15 दिनों से ज्वेलरी शॉपमें हुई डकैती के चलते हरिद्वार पुलिस फजियत उठा रही थी, जिसका पटापेक्ष इस मुठभेड़ से हो गया। अब खबर विस्तार से……

हरिद्वार में रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती डालकर 05 करोड़ रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ करने वाले बदमाशों की गर्दन नापने में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बीते कई दिनों से दिन-रात एक कर बदमाशों की तलाश में जुटी हरिद्वार पुलिस को जैसे ही 01 बदमाश की शक्ल से मिलते जुलते व्यक्ति की बहादराबाद क्षेत्र में उपस्थिति की जानकारी मिली तो उसकी धरपकड़ तेज कर दी गई थी।

रविवार देर रात मिली इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल ही घेराबंदी शुरू कर दी। बिना नंबर प्लेट में सवार 02 बदमाशों को पुलिस ने सरेंडर करने के लिए ललकार लगाई तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान 01 बदमाश को गोली लग गई, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। जिसे पकड़ने के लिए जिलेभर की पुलिस ने कांबिंग शुरू कर दी है। घायल बदमाश को हरिद्वार के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसएसपी डोबाल के मुताबिक बदमाशों को सबसे पहले बीएचईएल तिराहे के पास रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच वह धनौरी रोड की तरफ निकल गए। हालांकि, कुछ दूरी पर उनकी बाइक रपट गई और वह फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भाग खड़े हुए।

पुलिस ने कांबिंग से उन्हें पकड़ने का प्रयास किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। उन्होंने उम्मीद जताई कि घटनास्थल से मिली बाइक और कुछ सामान के आधार बदमाशों के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है। यह भी प्रारंभिक रूप से पुष्ट हो चुका है कि डकैती में शामिल बदमाशों की जो फोटो जारी की गई थी, उसमें से एनकाउंटर में ढेर बदमाश से एक तस्वीर का मिलान हुआ है। बालाजी ज्वेलर्स के संचालक अतुल गर्ग ने भी मृतक बदमाश की पहचान कर उसके डकैती में शामिल होने की पुष्टि की है।

 

Related Articles

Back to top button