उत्तरप्रदेशउत्तराखंडराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

25 मार्च शाम 4 बजे योगी राज शुरू

योगी के सफर में दिखेंगे राजनीति के बड़े सितारे, तैयारियों में जुटा उत्तर प्रदेश प्रशासन, शुभ मुहूर्त पर शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोह

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

लखनऊ , 37 साल उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर एक ही पार्टी का एक ही मुख्यमंत्री दोबारा सत्ता में राजपाट संभालने जा रहा है, जी हां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह शहीद पद स्थित इकाना स्टेडियम में 4 बजे से शुरू होगा , जिसकी तैयारी में उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह जुट चुका है ।

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल करते हुए इत‍िहास रच दिया है। ऐसे में योगी आदित्‍यनाथ दोबारा मुख्‍यमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। इसी क्रम में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरे जोर शोर से हो रही हैं।  25 मार्च को योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे, लेकिन अब खबर मिल रही है कि यह कार्यक्रम 25 मार्च को शाम 4 बजे  होगा। इसे ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है। कई मायनों में योगी आदित्‍यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह काफी खास होगा। इस समारोह में कोई कमी न रहे इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता और अधिकारी दिन रात जुटे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Related Articles

Back to top button