
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के कुनाऊ गांव में दो किशोर के गंगा नदी में डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाया,
दोनो बच्चे ऋषिकेश के 20 बीघा के रहने वाले है एसडीआरएफ गंगा में खोज रही है बच्चो के परिजन भी मौके पर मौजूद है। एसडीआरएफ ढालवाला के इंचार्ज निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा में नहाने के दौरान डूबे दोनो किशोर में से एक ईशान को गोताखोर ने गंगा से खोज कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया है। दोनो बालक की पहचान
(1) ईशान बिजलवान्न 15 बर्ष
(2) दीपेश रावत 15 वर्ष है दोनो 20 बीघा के रहने वाले है।
एस डी आर एफ डीप डाइवर के द्वारा संभावित जगह पर की जा रही है तलाशी की जा रही है।
एस डी आर एफ डीप डायवर मातवर सिंह नदी के गहराई में जाकर एक किशोर को किया बरामद कर लिया है और दूसरे की खोज जारी है।