क्राइमदिल्लीदुखदराष्ट्रीय

2011 के बाद धमाकों से दहली, लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

नई दिल्ली, दिल्ली लगभग 11 साल बाद धमाकों से दहली,

लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ है  इस धमाके में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है , इसमें 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट से जुड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए है, उसे देखकर यह सामान्य धमाका नजर नहीं आ रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने LNJP में घायलों से मिलने के बाद बताया कि इस धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल धमाका कैसे हुआ, इस पर कुछ कहना जल्दबाजी होगी, अमित शाह ने कहा कि कल गृह मंत्रालय में सभी जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई गई है।
जांच एजेंसियों की अपडेट _
लाल किला धमाका आतंकी हमला है. जिस आई20 कार का इस धमाके में इस्‍तेमाल हुआ वो हरियाणा की है. गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ पर यह कार रजिस्‍टर्ड बताई जा रही है. पुलिस कमिश्‍नर ने इसकी पुष्टि कर दी है. पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था. मौके से बरामद मलबे में आईईडी के अवशेष मिले हैं. एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है.

Related Articles

Back to top button