उत्तरप्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनलेटेस्ट कवरेजस्वास्थ्य

AIIMS ऋषिकेश के मरीजों के लिए खत्म होगा रहने का टंटा

ऋषिकेश एम्स के पास बनेगा मरीजों और तीमारदारों के लिए 400 बेड का सेवा सदन, r.s.s. समर्पित संस्था करवा रही है निर्माण नाम मात्र के शुल्क पर मिलेगा आवास और भोजन

 

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश ,दूर-दूर से बेहतर इलाज की चाह में ऋषिकेश एम्स में आने वाले रोगियों और उनके सहायकों के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है, एम्स में इलाज के दौरान रहने की दिक्कतों को दूर करने के लिए  माधव सेवा विश्राम सदन का निर्माण करने जा रहा हैै, जिसमें मरीजों और तीमारदारों के लिए एम्स के नजदीक 400 बेड और भोजनालय उपलब्ध होगा जिसका शुभारंभ भूमि पूजन के साथ किया गया । 13 जून को इस समारोह में जूना अखाड़े  पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद‌, रामायण मर्मज्ञ विजय कौशल,  बाबा रामदेव, प्रदेश केे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राष्ट्रीय स्तर के RSS के उच्च पदाधिकारी मौजूद रहेंगे

400 बैैड के माधव सेवा विश्राम सदन के निर्माण के लिए रविवार को वीरभद्र मंदिर के निकट भूमि पूजन किए जानेे के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

रविवार को विश्राम सदन केेे दो दिवसीय निर्माण समारोह के दौरान पहले‌‌ दिन‌ भूमि पूजन के दौरान आयोजित समारोह मेंंं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विख्यात कथाावाचक विजय कौशल ने कहांं की इस विशाल सदन के बनने के बाद एम्स में आने वाले मरीजों के साथ उनके तीमारदारों को सस्ते दाम पर रहने की सुविधा के साथ अच्छा सुपाच्य भोजन भी मिलेगा , इस प्रकार के बड़े अस्पतालों की स्थापना सरकार कर देती है , जिन में आने वाले मरीजों का उपचार अस्पताल में हो जाता है। परंंतु उनके साथ आने वालेे तीमारदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिसे ध्यान में‌ रखते हुए ऋषिकेश में भी माधव राव देवरस सेवा न्यास ने 400 वर्ड का विश्राम सेवा सदन बनाए जाने का निर्णय लिया है।

इस दौरान‌‌ विद्या भारती‌ मंदिर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमोंं की प्रस्तुति भी ‌‌ दी गई ।

Related Articles

Back to top button