उत्तराखंडदेहरादूनप्रशासनलेटेस्ट कवरेज

10 हजार की रिश्वत के चक्कर में रंगे हाथ फसे कानूनगो

लैंड यूज चेंज करने के लिए ₹10000 की मांग , विजिलेंस ने रंगे हाथ दबोचा , डोईवाला तहसील में कार्यरत कानूनगो पर मुकदमा कायम

 

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

डोईवाला  ,  विजिलेंस की टीम द्धारा डोईवाला तहसील में  कार्यरत कानूनगो को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है ।

एसपी विजिलेंस देहरादून सेक्टर रेनू लोहनी के अनुसार 2 जून को विभाग या टोल फ्री नंबर पर एक व्यक्ति ने देवाला में तैनात कानूनगो मोतीलाल पुत्र स्वर्गीय शिवल चंद निवासी न्यू शिव मार्केट शास्त्री नगर ज्वालापुर हरिद्वार पर कृषि भूमि का लैंड यूज चेंज संबंधी दस्तावेज में रिपोर्ट लगाने को लेकर हर फाइल के हिसाब से 5 हजार रुपए मांगे गए रिश्वत के लिए कानूनगो दो फाइल के लिए 10 हजार रुपए की डिमांड की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर बुधवार को तहसील में आरोपी कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

टीम में इंस्पेक्टर तुषार बोरा, मनोज रावत,विभा वर्मा,आरक्षी मनोज शर्मा,गोपाल सिंह, नितिन और ईखलाख आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button