आस्थाउत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

सोमवती अमावस्या पर आस्था की डुबकी

गंगा के तट श्रद्धालुओं से भरे , हर और हर हर गंगे का जयकारा ठीक है ऋषिकेश लक्ष्मण झूला राम झूला हरिद्वार सहित सारे घाट फुल

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

हरिद्वार/ऋषिकेश _ सोमवती अमावस्या का स्नान अपने साथ एक बार फिर श्रद्धालुओं का रेला लेकर आया है , हरिद्वार हर की पौड़ी सहित ऋषिकेश के तमाम घाट श्रद्धालुओं के जनसैलाब से भरे हुए नजर आ रहे हैं हर तरफ हर हर गंगे जय गंगे के जयकारे लग रहे हैं और आस्था की डुबकी गंगा में श्रद्धालु लगातार लगा रहे हैं हरिद्वार में सुबह 3:00 बजे से ही हर की पौड़ी के आसपास का पूरा क्षेत्र श्रद्धालुओं के अपार जनसमूह से भर गया था सुबह होते होते यह संख्या और ज्यादा होती जा रही है व्यवस्थाएं प्रशासन संभाल तो रहा है लेकिन इतने जनसमूह को संभालना लगातार मुश्किल होता जा रहा है

बात करेंगे ऋषिकेश की तो ऋषिकेश के त्रिवेणी संगम पर प्रात काल से ही श्रद्धालुओं की और चारधाम यात्रियों की चहल-पहल देखी जा रही है गंगा में लगातार आस्था की डुबकी त्रिवेणी संगम पर लग रही है चार धाम यात्रा के लिए देवभूमि के प्रवेश द्वार आया यात्री सोमवती अमावस्या पर्व को बड़ी धूमधाम के साथ मना रहा है , तीर्थ पुरोहित पंडित वेद प्रकाश ने बताया कि सुबह 3:00 बजे से ही श्रद्धालु गंगा में स्नान करके चार धाम यात्रा के लिए निकल रहे हैं और अपने पितरों का तर्पण कर रहे हैं । जगह जगह त्रिवेणी संगम पर बाहर से आए यात्री नजर आ रहे हैं , जिसका असर ऋषिकेश की सड़कों पर साफ देखा जा सकता है हालांकि ट्रैफिक को बाईपास से डायवर्ट किया गया है लेकिन अपार भीड़ के चलते जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है

यही स्थिति राम झूला लक्ष्मण झूला एवं तमाम गंगा घाटों पर भी देखी जा सकती है पुलिस प्रशासन लगातार निगाहें बनाए हुए हैं लेकिन व्यवस्थाएं पूरी तरह से कारगर साबित नहीं हो रही है।

Related Articles

Back to top button