उत्तराखंडदुखददेहरादून

एम्स ऋषिकेश के मेडिकल स्टूडेंट ने छठी मंजिल से लगाई छलांग

एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस के 19 वर्षीय छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में मेडिकल भवन की बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या

 

रिपोर्ट_अमित गोयल

ऋषिकेश ,एम्स ऋषिकेश में एमबीबीएस के 19 वर्षीय छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रों ने मेडिकल भवन की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद एम्स में अफरा तफरी फैल गई। हड़कंप के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक राजस्थान स्थित गंगानगर निवासी रजत मुंद नाम के छात्र ने एम्स में मेडिकल भवन की बिल्डिंग की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। छात्र के बिल्डिंग से कूदने के बाद एम्स में पहुंचे तीमारदारों के साथ अधिकारियों और स्टाफ समेत चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी के बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई।तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस घटना के कारण जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। इसके साथ ही संस्थान में कुछ लोगों से इस बाबत पूछताछ भी की जा रही है। छात्र एमबीबीएस द्वितीय वर्ष का बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button