आरटीओ को सीएम ने किया सस्पेंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून आरटीओ कार्यालय में मारा छापा आरटीओ ऑफिसर दिनेश पटोई को किया सस्पेंड
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं जिसके चलते अफसरों में खलबली मची हुई है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज अचानक देहरादून आरटीओ कार्यालय में छापा मारा । मुख्यमंत्री के इस छापे के दौरान देहरादून आरटीओ कार्यालय 80 फीसदी कर्मचारी मिले कार्यलयनदारद नाराज मुख्यमंत्री ने तुरंत देहरादून आरटीओ ऑफिसर दिनेश पठोई को किया सस्पेंड साथ ही अनुपस्थित 80 फीसदी कर्मचारी की आज की सेलरी रोके जाने के आदेश भी दिए:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गैरहजिर आरटीओ कर्मियों को आड़े हाथों लिया और सब की सैलरी पर रोक लगा दी है साथ ही मुख्य सचिव को आदेश दिए हैं कि तुरंत ही आरटीओ को सस्पेंड किया जाए , मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए लापरवाही करने वाले और अपने कार्य में लापरवाही बरतने वालों को राज्य में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा