उत्तराखंड में महिलाओं की स्थिति और पलायन पर योगी चितित
राज्य में महिलाओं की स्थिति सुधरे और पलायन पर लगे रोक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड महिला आयोग के अध्यक्ष से की विस्तृत वार्ता
रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर पर उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने शिष्टाचार भेंट करी
महिला आयोग की अध्यक्ष से मिलकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य महिला आयोग के उत्तराखंड में हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली और कुसुम कंडवाल को महिला आयोग के अध्यक्ष बनने पर बधाई भी दी , योगी आदित्यनाथ ने पलायन और राज्य में महिलाओं की स्थिति के बारे में आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल से विस्तृत बातचीत करी और इस अवसर पर जोर देकर आग्रह किया कि उत्तराखंड में महिलाओं की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारने के लिए आयोग ठोस कदम उठाएं जिससे पहाड़ पर मातृशक्ति को उचित सम्मान मिल सके साथ ही उत्तराखंड की प्रत्येक जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी आयोग लगातार पुलिस प्रशासन को निर्देशित करता रहे ।
इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कुसुम कण्डवाल से महिला सशक्तिकरण, महिला उद्यमिता व महिला सुरक्षा को लेकर अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की उत्तराखंड राज्य महिला आयोग पहाड़ से हो रहे पलायन रोकने पर भी काम करें और महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाएं अपने जन जागरण के लिए महिलाओं की बैठकें हो गोष्ठियों एवं स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। जिससे गाँव मे महिला सशक्त बनें ।
इस अवसर पर कुसुम कण्डवाल ने उनकी माँ से भी मुलाकात की और आशीर्वाद प्राप्त किया।