उत्तरप्रदेशउत्तराखंडएक्सक्लूसिवपौड़ीराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

4 मई को योगी आएंगे यम्केश्वर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का उत्तराखंड दौरा तय है , मई के पहले सप्ताह में रहेंगे उत्तराखंड में , हरिद्वार सहित यम्केश्वर में बिताएंगे समय , यमकेश्वर में अपने गुरु की मूर्ति का करेंगे अनावरण

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

लखनऊ /ऋषिकेश  , उत्तराखंड के लाल और यमकेश्वर की पहचान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लंबे समय बाद अपने गृह क्षेत्र यम्केश्वर में आने वाले हैं ,  उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है। ताकि के दौरे के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 3 मई को उत्तराखंड पहुंचेंगे और 5 मई तक उत्तराखंड में ही रहेंगे। हालांकि, इस तीन दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। जिसमें मुख्य रुप से हरिद्वार में बने उत्तर प्रदेश के नए होटल का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही अपने पैतृक विधानसभा यम्केश्वर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 3 मई को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। वह 3 मई को हरिद्वार मैं परिसंपत्ति के बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सपोर्ट करेंगे तो वही नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण करेंगे वह इसके बाद वह 4 मई को अपने गृह क्षेत्र यम्केश्वर में गाउन योगी आदित्य गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में बनाई गई योगी आदित्यनाथ के गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं तो वही योगी आदित्यनाथ अपने गृह जनपद में भी कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वही बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ अपने गांव भी जा सकते हैं। हालांकि, योगी आदित्यनाथ के गांव जाने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button