काशीपुर में जुटे देश के राजनीतिक दिग्गज
भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के भतीजे के विवाह के बाद रखे गये प्रीतिभोज कार्यक्रम में देश में कई राजनीतिक हस्तियां रही मौजूद
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
काशीपुर ,भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के भतीजे के विवाह के बाद रखे गए प्रीतिभोज में देश में कई राजनीतिक दिग्गजों ने शिरकत की। राजनीतिक दिग्गजों ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। मूल रूप से यूपी के ग्राम वीरूवाला, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश के भतीजे घनेंद्र गहलौत का विवाह दो दिन पहले जसपुर निवासी आरजू वात्सलय के साथ हुआ है।
सोमवार को काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रीतिभोज कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें देश के राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया था। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी,
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, उत्तराखंड के पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, अरविंद पांडे, नोएडा वि्धायक पंकज सिंह, बलराज पासी समेत कई लोग पहुंचे। बता दें कि भाजपा की पार्टी स्तर पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश का बड़ा कद माना जाता है। उन्होंने पश्चिम बंगाल व पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड में आरएसएस का काम देख चुके हैं। शिव प्रकाश के जिम्मे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना और पश्चिम बंगाल का प्रभार है।