उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनबॉलीवुडलेटेस्ट कवरेज

बालीबुड गायक सोनू निगम ऋषिकेश मे

परिवार संग गंगा के सानिध्य में बिताया समय , पूजा अर्चना कर मां गंगा का लिया आशीर्वाद

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , बॉलीवुड के पार्श्व गायक सोनू निगम एवं उनकी पत्नी मिथिलेश (पूजा ) सपरिवार ऋषिकेश पहुचे , यहां  महंत रवि प्रपन्नाचार्य   ने गंगा पूजन और धार्मिक अनुष्ठानकराया , इसअवसर पर उन्हें गोमुख का पवित्र जल भी भेंट किया ।

महंत रवि प्रपन्नाचार्य  ने बताया कि सोनू निगम के ऋषिकेश आगमन पर सर्वप्रथम उन्होंने शीशम झाड़ी स्थित घाट पर पूजा अर्चना कर गोमुख का पवित्र जल भेंट किया
सोनू निगम ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि मुझे पदम श्री मिलने के बाद  गोमुख का पवित्र जल संतो के हाथों से मिल रहा है मां गंगा मुझे ऋषिकेश बुला लेती है वह अपने परिवार के संग एक दिवसीय अपने निजी कार्यक्रम में आए हुए है ।

सोनू निगम की गंगा के प्रति अपार श्रद्धा है और वह समय मिलते ही ऋषिकेश आना पसंद करते है उनका कहना है कि ऋषिकेश आने पर एक आत्मिक सुख और शांति की अनुभूति होती है
इस अवसर पर  नवीन चंद्रा , सिद्धार्थ  उपस्थित थे ,

Related Articles

Back to top button