उत्तराखंडएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनबॉलीवुड

ऋषिकेश से विदा हुए अमिताभ बच्चन

देवभूमि को गुड बाय कह कर दोबारा आने की बात कह गए अमिताभ , शूटिंग पूरी होने के बाद पूरी यूनिट को दी डीजे पार्टी

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , अपनी शूटिंग के सिलसिले में हफ्ता भर ऋषिकेश रहे बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने आज ऋषिकेश से विदा ली, सुबह करीब 9बजे चार्टर्ड विमान से अमिताभ बच्चन वापस मुंबई रवाना हुए , हालांकि गुडबय फिल्म की यूनिट अपना बचा हुआ शूट पूरा करके वापस मुंबई लौटेगै ।

अमिताभ बच्चन ने मुंबई लौटने से पहले पूरी यूनिट के साथ ऋषिकेश के नटराज होटल में डीजे पार्टी का भी आयोजन किया जिसमें गुडबाय फिल्म की पूरी यूनिट ने अमिताभ के साथ अपनी श्याम बिताई , अमिताभ बच्चन ने अपनी पुरानी फिल्म के गानों को खुद ही डीजे की भूमिका में प्ले किया और सभी साथियों के साथ नाचते गाते नजर आए

4 दशक के बाद अमिताभ ऋषिकेश में शूटिंग करते हुए नजर आए , यहां बीते हुए पलों को अमिताभ ने एक बार फिर जिया , 40 साल पहले का ऋषिकेश और आपके ऋषिकेश में काफी बदलाव हो गया है लेकिन गंगा की ताजगी वैसी की वैसी बनी हुई है जिसमें कभी अमिताभ ने नौका विहार करी कभी गंगा आरती करते देश और परिवार के लिए मां गंगा से आशीर्वाद लिया

होटल इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी  चंद्रवीर पोखरियाल का कहना है कि देवभूमि धीरे-धीरे बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है और ऋषिकेश खासकर मुंबई फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा लोकेशन बनती जा रही है , आने वाले दिनों में भी लगातार फिल्मकार ऋषिकेश का रुख करेंगे और यहां की टूरिज्म इंडस्ट्री एक बार फिर गति पकड़ेगी , पर्दे पर ऋषिकेश को देखकर देशभर का टूरिस्ट यहां के बारे में जानने और उसे अनुभव करने के लिए ऋषिकेश पहुंचेगा ।

 

Related Articles

Back to top button