उत्तरप्रदेशउत्तराखंडपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

पर्यटकों पर रौब झाड़ना महंगा पड़ा राजाजी के कर्मचारियों को

घूमने आए उत्तर प्रदेश के आईपीएस से बदतमीजी करने के चलते हुए सस्पेंड , लक्ष्मण झूला थाने में मुकदमा सहित विभाग ने किया सस्पेंड

ऋषिकेश: राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र में लगातार पाक कर्मचारियों का व्यवहार बाहर से आने वाले पर्यटकों के प्रति ज्यादा ही अव्यवहारिक होता जा रहा है , जिसके चलते सामान्य पर्यटक लगातार अपने घूमने का मजा किरकिरा होते हुए झेलना पड़ता है ताजा मामला राजा जी नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार गौहरी रेंज का है जहां लगातार वीआईपी मूवमेंट भी बना रहता है उसी जगह है गौहरी रेंज के वन कर्मचारियों को पर्यटकों से बदतमीजी करना महंगा पड़ गया है. जिसके कारण 29 मार्च को एक वन दरोगा और फॉरेस्ट गार्ड के खिलाफ लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज हो गया था.

आज शुक्रवार को वन विभाग के इन दोनों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, जिनके साथ इन अधिक इन कर्मचारियों द्वारा बदतमीजी कई की गई थी, वे उत्तर प्रदेश राज्य के आईपीएस अफसर थे.

जानकारी के अनुसार 29 मार्च को उत्तर प्रदेश के कुछ आईपीएस अफसर ऋषिकेश घूमने आए हुए थे जिसके बाद वे लोग रात के समय हरिद्वार जाने के लिए चीला के बैराज पुल पर पहुंचे इस दौरान बैराज पुल में पड़ने वाले वन विभाग के चेक पोस्ट में उन को रोका गया और रात में चिला के रास्ते हरिद्वार जाने से रोका गया. रोकने वालों में वन दरोगा अनिल कुमार और फॉरेस्ट गार्ड हरीश कुमार शामिल थे.

आरोप है कि वन विभाग के इन कर्मचारियों द्वारा ऋषिकेश घूमने आए पुलिस सेवा के इन अधिकारियों के साथ बदतमीजी और गाली गलौज की गई.

जिसके बाद नाराज पुलिस अधिकारियों द्वारा उसी रात इन दोनों वन विभाग के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया. जिसमें शिकायतकर्ता विकास कुमार ने कहा कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा उनके साथ गाली गलौज की गई और उनके मोबाइल भी तोड़े गए.

गौरी रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया कि आज शुक्रवार को राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के उप निदेशक अमित कंवर द्वारा लेटर जारी कर इन दोनों ही वन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button