21 मार्च को होगी बीजेपी विधानमंडल की बैठक
बिग ब्रेकिंग_बीजेपी में फिर शुरू हुई कुर्सी की दौड़ 21 मार्च को होगी विधानमंडल की बैठक, मदन कौशिक और त्रिवेंद्र रावत पहुंचे दिल्ली , उत्तराखंड से बाहर के किसी नेता को भी बनाया जा सकता है सीएम
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , उत्तराखंड में सीएम को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रही है , 20 मार्च को विधानमंडल की बैठक देहरादून में प्रस्तावित थी जोटल कर फिर 21 मार्च को हो गई है , इसके साथ ही बड़ी खबर देहरादून से यह आ रही है कि मदन कौशिक को तुरंत ही दिल्ली बुलाया गया , हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दौड़ से पीछे नहीं हट रहे हैं त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में मौजूद हैं और उन्होंने राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात करी ।
सीएम के दावेदारों में पुष्कर सिंह धामी , त्रिवेंद्र सिंह रावत , रमेश पोखरियाल निशंक , अजय भट्ट , मदन कौशिक मुख्य दावेदार हैं इसके अलावा उत्तराखंड की राजनीति के चमकते हुए एक दर्जन चेहरे दावेदारों की लिस्ट में बने हुए हैं, लेकिन बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व किस को सीएम चुनता है या बाहर से किसी को सीएम भेजता है यह देखने वाली बात होगी।
केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी के पहुंचने की कल उम्मीद जताई जा रही है देखने की बात यह होगी कि किसी नए चेहरे पर भी पार्टी दांव लगा सकती है जो उत्तराखंड से बाहर का होगा।