रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
देहरादून , बहुमत के बाद उत्तराखंड के निर्वाचित विधायकों में आम जनता की तरह की नजरें सीएम की कुर्सी पर बैठने वाले शख्स को तलाश रही है, प्रथम पंक्ति के नेता जुगाड़ बाजी में लगे हुए हैं लेकिन क्या होगा इसका फैसला किसी को नहीं पता, हालांकि मुख्यमंत्री की दौड़ में बने हुए सभी लोग अपने अपने माध्यमों से अपनी दावेदारी ओं को सामने रखते हुए हैं मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे हैं ।
आज शाम 6:30 बजे के आसपास उत्तराखंड बीजेपी की महत्वपूर्ण मीटिंग होने जा रही है और 20 तारीख को विधायकों का मत जानकार बीजेपी नेतृत्व अपनी पसंद के मुख्यमंत्री को गद्दी पर बैठा सकता हैं , इसी बीच बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक की खबर आ रही है। बीजेपी ने आज शाम अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, संगठन महामंत्री अजय कुमार और संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर भाजपा ने शाम 6:30 बजे बैठक है। इस बैठक में सांसद और कैबिनेट मंत्री भी बुलाए गए है। नए सीएम के शपथ समारोह में कई दिग्गजों के शामिल होने की खबरे है। इस बार सीएम का शपथ समारोह भव्य होने वाला है। और कल शाम होते होते सीएम के नाम से भी पर्दा उठ जाएगा, बस इंतजार है तो कुछ ही घंटो का , तो थोड़ा करिए इंतजार पहाड़ 10 तक लेकर आएगा जल्दी आपके लिए न्यू अपडेट कौन बनेगा मुख्यमंत्री।