अब जिला अस्पतालों में होगा कैंसर का इलाज
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने शुरू की पहल , उत्तराखंड के 4 जिले चयनित
रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश , उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने कब आए शुरू कर दी है जिसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है और जल्द ही जिला अस्पतालों में सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य और केंद्र सरकार को निरीक्षण टीम एक रिपोर्ट सौंप देगी देवभूमि के प्रवेश द्वार ऋषिकेश की हॉस्पिटल में स्वास्थ्य मिशन की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण कार्य शुरू किया , 3 दिनों तक हर पहलुओं की जांच की जाएगी उसके बाद एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी , साथ ही जल्द ही जिला अस्पतालों में कैंसर रोगियों का इलाज भी शुरू किया जाएगा जिसकी तैयारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन शुरू कर चुका है और इसके लिए उत्तराखंड के 4 जिलों में हॉस्पिटलों का भी चयन शुरू हो गया है ,
उत्तराखंड के सभी जिलों में कैंसर रोगियों का भी इलाज किया जाएगा जिसकी शुरुआत के लिए राज्य के 4 चिकित्सालय को चयनित किया गया है ,जिसमें दो चिकित्सालय देहरादून जिले के हैं यह जानकारी राज्य की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ सरोज नैथानी ने शनिवार को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों को देते हुए बताया कि ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध है ।