उत्तराखंडदुखददुर्घटनापौड़ी

कार खाई में गिरी ,3 शिक्षकों की मौत

पौड़ी के बुवाखाल में हुआ हादसा, दो शिक्षक घायल , जेरी खाल ब्लॉक इंटर कॉलेज में जा रहे थे पढ़ाने

पौड़ी गढ़वाल , नजीबाबाद_ बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसा मंगलवार को प्रातः आठ बजे हुआ। बताया जा रहा है कि जयहरीखाल ब्लॉक के एक इंटर कालेज में तैनात पांच शिक्षक कार से स्कूल जा रहे थे। गुमखाल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई। इसमें दो शिक्षिकाएं भी शामिल हैं।

गंभीर रूप से घायल दो शिक्षकों को उपचार के लिए कोटद्वार भेजा गया है। थानाध्यक्ष लैंसडौन संतोष कुंवार ने हादसे में तीन लोगों के हताहत होने की पुष्टि की।

जयहरीखाल के बीईओ सुमेर सिंह कैंतुरा ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिली है। अधिक जानकारी उनके पास नहीं है, स्कूल से संपर्क करने का प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button