खत्म हुआ कोराना का डर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ी
पर्यटन के पटरी पर लौटने की उम्मीद, जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर बढने लगी यात्रियों की रौनक
रिपोर्ट कृष्णा रावत डोभाल
खबर पॉजिटिव
ऋषिकेश, बीते 3 साल से कोरोना से उत्तराखंड के पर्यटन इंडस्ट्री और योग इंडस्ट्री पूरी तरह से टूट चुकी थी, इंटरनेशनल यात्री और महानगरों के यात्री ऋषिकेश का रुक नहीं कर पा रहे हैं , जिसके चलते पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह पटरी से उतर गया है लेकिन एक अच्छी खबर जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आने लगी है जैसे ही देश में कोविड़ इंफेक्शन धीरे धीरे समाप्ति की ओर बढ़ने लगा है महानगरों के पर्यटकों की संख्या भी उत्तराखंड में बढ़नी शुरू हो गई है जिस की गवाही जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर बढ़ते पर्यटकों के दबाव से शुरू होने लगी है यह खबर उन सभी व्यवसाय के लिए एक अच्छी खबर है जो अपने व्यवसाय को बीते 3 सालों से देखकर मायूस हो रहे थे।
योगा गुरु सेम जे नौटियाल का कहना है कि यह एक अच्छा संकेत है , धीरे-धीरे इंटरनेशनल फ्लाइट के खुलते ही बीते सालों से बंद पड़े योगा गुरुकुल एक बार फिर शुरू हो जाएंगे राम झूला लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाएगी और बिजनेस एक बार फिर पटरी पर आने लगेगा, योग और होटल इंडस्ट्री से जुड़े अनिरुद्ध पोखरियाल का कहना है कि हालांकि ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा विश्व के कोने-कोने से ऋषिकेश के योगाचार्य योग शिक्षा का प्रचार प्रसार करते रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय योग प्रेमी ऋषिकेश की धरती पर आकर ही योग सीखना चाहते हैं और यह यहां की योगा इंडस्ट्री और होटल इंडस्ट्री के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट है जिस पर पूरी टूरिज्म इंडस्ट्री आश्रित है।
जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को देखते हुए बंद हुई फ्लाइट को भी शुरू कर दिया गया है इसको लेकर एयरपोर्ट प्रशासन भी खुश नजर आ रहा है फ्लाइट की संख्या बढ़ने से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है वर्तमान में जौली ग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई लखनऊ अहमदाबाद बेंगलुरु पंतनगर की फ्लाइट संचालित हो रही है जिस को संचालित करने के लिए देश की जानी-मानी कंपनियां इंडिगो एयर इंडिया स्पाइसजेट विस्तारा एयरलाइन गो एयर अपनी अहम भूमिका निभा रही है।
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार वर्तमान में एयरपोर्ट से संचालित हो रही फ्लाइट में रोजाना 1500 से ढाई हजार यात्रियों की आवाजाही हो रही है एयरपोर्ट पर जांच केंद्र में नोडल अधिकारी चेतन कोठारी ने बताया कि एयरपोर्ट में वर्तमान में सप्ताह में दो तीन मामले ही को राणा संक्रमण के सामने आ रहे हैं जिसके चलते सभी में उत्साह बना हुआ है और यात्री एक बार फिर ऋषिकेश और उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में पर्यटन को काफी फायदा मिलेगा ।