एक्सक्लूसिवटिहरीप्रशासनलेटेस्ट कवरेज

भद्रकाली चेक पोस्ट पर जब्त हुए ₹1,30,000

चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान एक कार में पकड़े गए ₹130000

 

रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है लगातार शराब और नगदी पर नजर रखी जा रही है खासकर बाहर से आने वाली गाड़ियों पर ताजा मामला भद्रकाली बैरियर का है जहां एक कार में  1,30,000/रु चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर में आए कार सवार इस पैसे के बारे में कोई उचित जवाब नहीं दे पाए जिसके चलते मुनी की रेती पुलिस ने इस पैसे को जप्त कर लिया ।

पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल नवनीत भुल्लर  द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने, अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो की तस्करी व चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध धन ले जाने के अपराधों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है , जिसके चलते  जनपद टिहरी में चुनाव के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है इसी क्रम  मे थाना मुनी की रेती पुलिस व SST टीम की संयुक्त कार्रवाई में भद्रकाली बैरियर पर वाहन संख्या RJ17CB 5322 वैगन आर को चेक किया गया तो उसमें से मुर्तजा पुत्र आबिद भाई नि0 भवानी मंडी जिला झाला वार्ड राजस्थान के कब्जे से 1,30,000/- रू बरामद किए गए,उत्तराखंड राज्य में आदर्श आचंर संहिता के दृष्टिगत उक्त धनराशि के सम्बंध में SST टीम प्रभारी श्री सुखपाल सिंह बिष्ट द्वारा पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण उक्त धनराशि को जब्त किया गया ।जिसे राजकोष में जमा कराया गया है।

Related Articles

Back to top button