बसंत पंचमी के दिन ऋषिकेश नारायण भरत भगवान की डोली निकली नगर परिक्रमा के लिए
बसंत पंचमी पर ऋषीकेश नारायण की नगर परिक्रमा - नवी शताब्दी की परम्परा आज भी कायम
बसंत पंचमी पर ऋषीकेश नारायण की नगर पऋषिकेश नारायण के दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ — आदि गुरु शंकराचार्य ने आज ही के दिन भगवान को गंगा से निकल कर स्थापित किया था .
रिपोर्ट-कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश- नवी शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य ने मुगलों के आक्रमण के बाद छतिग्रस्त हुए भगवान विष्णु के भरत रूप ऋषिकेश नारायण की प्रतिमा को गंगा से निकल कर स्थापित किया था . ऋषिकेश में बसंत पंचमी का उत्सव खासा महत्व लिए होता है इस दिन भगवान ऋषीकेश की नगर परिक्रमा निकाली जाती है जो की आदि गुरु शंकराचार्य जी ने नवी सताप्दी में की थी यही परंपरा आज भी उसी उल्लास के साथ चली आ रही है, आपको बता दें
बदरीनाथ, तिरुपति और यहाँ विष्णु भगवान् कि काली शिलापट से बनी प्रतिमा एक ही शालीग्राम से निर्मित है .जिसमे उत्तराखंड के दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन करने शामिल होते है