UNCATEGORIZED

जयेंद्र रमोला ने उड़ाई विरोधियों की नींद

ग्रामीण और शहरी छेत्र में मिलती बढ़त से विरोधी परेशान

 

रिपोर्ट_कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में चौथी बार विजय का सपना देख रही है भाजपा को कांग्रेस के युवा चेहरे ने परेशानी में डाल दिया है , राजनीतिक पंडित बता रहे हैं कि धीरे धीरे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कांग्रेस का ग्राफ तेजी के साथ बढ़ रहा है टिकट वितरण को लेकर नाराजगी दूर होते ही कांग्रेसी एकजुट होना शुरू हो गए हैं जिससे विरोधियों में हलचल पैदा हो गई है और उनकी नींद उड़ी हुई है

गौरतलब है कि भाजपा के 15 साल के कार्यकाल को लेकर जनता स्थानीय विधायक से लगातार नाराज चल रही है लेकिन अभी तक ठोस विकल्प ना मिलने के चलते भाजपा को सीधे टक्कर नहीं मिल पा रही थी , लगातार सत्ता से बाहर रहते हुए कांग्रेस को भी समझ में आने लगा है कि आपसी फूट से कुछ हासिल नहीं होने वाला यही कारण है कि कांग्रेसी वोटर भी भाजपा की तरह अपने कैडर बोर्ड को मजबूत कर रहे हैं साथ ही परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोग , ग्रामीण क्षेत्र की ठाकुर बाहुल्य वोटर भी अब एक छत के नीचे आ गए हैं जिसका सीधा असर जयेंद्र रमोला के वोट बैंक पर पढना शुरू हो गया है यही कारण है कि कल तक क्लीन स्वीप के सपने देख रहे भाजपा के विरोधी कैंप में भी हलचल देखी जा रही है अभी तो  फरवरी है शुरू हुई है आने वाले दिनों में कांग्रेस की पकड़ वोटरों पर मजबूत होती जाएगी और लड़ाई स्थानीय वर्सेस बाहरी प्रत्याशी पर आकर टिक जाएगी , जिसका इंतजार कांग्रेसी कैंप को भी बेसब्री से है और माहौल बनना शुरू हो गया है

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button