UNCATEGORIZED

किशोर उपाध्याय बीजेपी में शामिल

प्रदेश कार्यालय में ली सदस्यता, टिहरी से लड़ेंगे चुनाव

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल

लगातार अपनी उपेक्षा से नाराज टिहरी के कद्दावर कांग्रेसी नेता किशोर उपाध्याय ने काफी ना नुकर के बाद बीजेपी का दामन थाम लिया, बीजेपी के बड़े नेताओं की उपस्थिति में किशोर उपाध्याय ने प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके, भाजपा की रीति नीति में शामिल हो गए हैं इसके साथ ही टिहरी में भाजपा के लिए एक बड़ा ब्राह्मण चेहरा सामने आया है ,

टिकट बंटवारे में लगातार कांग्रेस द्वारा उठापटक जारी होने का सीधा फायदा भाजपा उठा रही है साम दाम दंड भेद की राजनीति इस समय उत्तराखंड में अपने वर्चस्व पे दिखाई दे रही है सत्ता पर काबिज रहने के लिए कार्यकर्ताओं को फांसी पर डाला जा रहा है और बड़े चेहरे को जीत की उम्मीद से अपने पाले में लाए जा रहा है ऐसे में पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे कार्यकर्ता अपनी उपेक्षा का दर्द बयां नहीं कर पा रही है

दोनों पार्टियों में लगातार अदला बदली का खेल जारी है जिससे उत्तराखंड की राजनीति एक अजीब मोड़ में आ गई है अब देखना यह होगा कि किशोर उपाध्याय की राह भाजपा में कितनी आसान हो पाती है और कांग्रेस इसकी भरपाई किस तरह कर पाती है

फिलहाल किशोर उपाध्याय टिहरी में कमल खिलाने के लिए जल्द ही नामांकन करने जा रहे हैं

 

Related Articles

Back to top button