उत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेशएक्सक्लूसिवदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

कैमरे में कैद हिमालय की खूबसूरती का लुफ्त उठा रहे पर्यटक ,उत्तराखंड के जाने माने फोटोग्राफर के चित्रों की ओपन प्रदर्शनी त्रिवेणी संगम पर 

रिपोर्ट — कृष्णा रावत डोभाल

कैमरे में कैद हिमालय की खूबसूरती का लुफ्त उठा रहे पर्यटक ,उत्तराखंड के जाने माने फोटोग्राफर के चित्रों की ओपन प्रदर्शनी त्रिवेणी संगम पर

 

ऋषिकेश, विश्व प्रसिद्ध फोटोग्राफर राकेश साहाय की स्मृति मे आयोजित फोटो प्रदर्शनी में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध आया कारों के छायाचित्र प्रदर्शित किए गए। जिसमें उत्तराखंड के पहाड़, घाटियों और हिमालय की सुंदर वादियों को बखूबी दर्शाया गया, त्रिवेणी घाट पर फोटो प्रदर्शनी का प्रदर्शनी का उद्घाटन उपाध्यक्ष मोंन परिषद राज्यमंत्री गिरीश डोभाल और समाजसेवी चंद्रवीर सिंह पोखरियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

आपको बतादे पिछले कई सालों से डॉ मनोज रंगड़ के द्वारा अपने गुरु को गुरु दक्षिणा के रूप में समर्पित फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया जाता है जिसमें उत्तराखंड के अलावा देश के अलग अलग हिस्सों से उनके शिष्यों के द्वारा त्रिवेणी घाट पर फोटोप्रदर्शनी लगाई जाती है जिसमें उत्तराखंड की खूबसूरती के साथ साथ यहां के वन्य जीवों की फोटो भी आपको देखने को मिलती है जिसमें उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल, पौराणिक मंदिर और सभ्यता के साथ साथ परंपरा और संस्कृति को भी फोटोग्राफर के माध्यम से उनके कैमरे की नजर से फोटो में उतरा गया है।

प्रदर्शनी में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध छायाकारों भूमेश भारती, डॉ. जेपी मेहता त्रीस कपूर, राजेश थपलियाल, त्रिभुवन , संदीप अवस्थी, डॉ. मनोज रांगड़, त्रिभुवन राणा के छाया चित्रों को प्रदर्शित किया गया

Related Articles

Back to top button