उत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेशएक्सक्लूसिवएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनप्रशासनराजनीतिलेटेस्ट कवरेज

ऋषिकेश वन भूमि प्रकरण अब पकड़ने लगा राजनीतिक रंग पुलिस कारवाही पर भड़की कांग्रेस अब लड़ेगी प्रभावितों की लड़ाई

रिपोर्ट कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश — सुप्रीम कोर्ट से फैसले के बाद वन विभाग के द्वारा जमीनों को अपने कब्जे में लेने की कार्यवाही की जा रही है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है और कल पूरा दिन प्रदर्शनकारियों के द्वारा नेशनल हाइवे जाम किया गया साथ ही बाड़मेर गंगाएक्सप्रेस को भी रोका गया और लगातार प्रशासन लोगो से रस्ते को खोलने की बात करता रहा लेकिन गुस्साई भीड़ ने देर शाम पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया  जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया और देर शाम रास्ता खुला जिसके चलते पुलिस के द्वारा 8 लोगो के खिलाफ और 218 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है और अब ये मुद्दा सियासी मुद्दा बनता जा रहा है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सोमवार को अमित ग्राम व बीस बीघा क्षेत्रमें सैकड़ों पीड़ित परिवारों के साथ अलग-अलग बैठक कर उनको उनकी लड़ाई में हरस्तर मदद का आश्वासन दिया।

 

प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कियह एक सरकार स्तर और क़ानूनी प्रक्रियाकी लड़ाई परन्तु सरकार ने यहां पीड़ितपरिवारों को उनके हाल पर छोड़ दिया।कांग्रेस मजबूती के साथ पीड़ित परिवारों केसाथ खड़ी है और उनके अधिकारों की रक्षाके लिए सर्वोच्च न्यायालय तक कानूनी लड़ाईलड़ने के लिये हर स्तर पर तैयार है।गोदियाल ने कहा कि सरकार अगर पीड़ितपरिवारों की सच्ची हितैषी है तो विधानसभामें एक विशेष सत्र बुलाये और ऋषिकेशसहित प्रदेश के सभी वन भूमि पर वर्षों सेक़ाबिज़ लोगों को भूमि का अधिकार दे। हमवादा करते हैं कांग्रेस के सभी विधायक एकसहमति से समर्थन देंगे।

 

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों के हर संघर्ष में खड़े हैं और किसी भी परिवार के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे।

Related Articles

Back to top button