
रिपोर्ट_ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, रेलवे रोड स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान एक रिजॉर्ट संचालक ने अपने ही करीबी मित्र पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोविड काल में जिस व्यक्ति की वह आर्थिक रूप से मदद कर रहे थे, उसी ने उनके बिजनेस पर कब्ज़ा करने की कथित रूप से साजिश रची।
रिजॉर्ट संचालक रविंद्र मिश्रा के अनुसार, आरोपित ने पहले उनके यहां ड्राइवर के रूप में काम शुरू किया और कुछ समय के साथ खुद को उनका विश्वसनीय दोस्त बना लिया। इसी दौरान उसने बिजनेस में भागीदारी के नाम पर अवैध वसूली शुरू कर दी और लाखों रुपये की मांग रखी। रिजॉर्ट संचालक ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी व्यापारी के साथ इस तरह की गद्दारी न हो सके। पत्रकारवार्ता में संचालक के सहयोगी मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
पत्रकार वार्ता के दौरान रिसोर्ट संचालक मिश्रा ने बताया कि कोविड काल की आर्थिक तंगी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने खुद को रिजॉर्ट का मालिक घोषित कर फर्जी दस्तावेज तक तैयार करा लिए। जब मामला पुलिस और तहसील प्रशासन तक पहुंचा तो जांच के दौरान सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए।



