उत्तराखंडऋषिकेशपर्यटनप्रशासन

सुधरेगी ऋषिकेश की तस्वीर, व्यवस्थित होगे बाज़ार, क्यूआरटी टीम रखेगी अतिक्रमण पर नज़र,10 स्थान पर बनेगी पॉकेट पार्किंग

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , देश भर के पर्यटकों की पसंद बन चुका ऋषिकेश वीकेंड और त्योंहारों पर जाम के चलते हांफने लगता है, हर शाम होने वाली गंगा आरती के बढ़ते आकर्षण के चलते यहां के मुख्य बाजार चलने लायक नहीं रहते, जिसका मुख्य कारण सड़को पर फैला दुकानों का समान है और जगह जगह खड़े दुपहिया वाहन है जिन पर कोई रोक नहीं है, ऋषिकेश नगर निगम अब शहर की बदहाल स्थिति को दुरुस्त करने में जुट गया है नगर आयुक्त इन समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए पहल करी है जिस से शहर वासियों के साथ साथ पर्यटकों को भी राहत मिल सके।

नगर निगम प्रशासन ने मुख्य बाजारों पर पसरे अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक रणनीति बनाई है। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के अनुसार अतिक्रमण से निपटने के लिए नगर निगम ने क्यूआरटी टीम का गठन किया है, जो हर वक्त सक्रिय रहेगी। पार्किंग समस्या से निपटने के लिए 10 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जिनमें छोटी-छोटी पॉकेट पार्किंग का निर्माण होगा।

नगर निगम कार्यालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में नगर आयुक्त गोपालराम बिनवाल ने बताया कि नगर निगम प्रशासन त्रिवेणी घाट जाने वाले सभी मार्गों सहित नगर के बाजार और मुख्य मार्गों से अतिक्रमण को हटाएगा सभी जगह चेतावनी के लिए मुनादी कराई जाएगी। अतिक्रमण को देखते हुए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। अतिक्रमण करनेवालों के खिलाफ चालान ही नहीं बल्किअतिक्रमण की सीमा में आने वाले व्यापारियों के समान को भी जप्त किया जाएगा।नगर आयुक्त ने बताया कि त्रवेणी घाट की पार्किंग में दो पहिया वाहनों की समस्या को देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। शाम के वक्त घाट रोड पर जाने वाले सभी रास्तों पर निश्चित अवधि के लिए चार पहिया, तिपहिया, ठेली वालों का प्रवेश वर्जित किया जाएगा। त्रिवेणी घाट पर फैले अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। नगर मैं 10 स्थान ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जहां छोटी-छोटी पार्किंग विकसित होगी।

नगर आयुक्त के अनुसार नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है।जिसके लिए विभिन्न टीम अलग-अलग क्षेत्रमें प्रतिदिन विशेष सफाई अभियान चलाएगी।उन्होंने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या को लेकर अभियान चलाया गया था, इसअभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा।उन्होंने जानकारी दी रायवाला में निराश्रित पशुओं के लिए एक हेक्टेयर भूमि का चयन कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button