उत्तराखंडदुखदहरिद्वार

उत्तराखंड क्रांति दल के अग्रदूत फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट के निधन पर शोक की लहर

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

हरिद्वार , उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रदूत फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट का सोमवार शाम निधन हो गया। उन्होंने शाम 4:20 बजे हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। पिछले दस दिनों से उनकी तबीयत अत्यंत नाजुक थी और उन्हें भोजन फूड पाइप के माध्यम से दिया जा रहा था। दिवाकर भट्ट लंबे समय से बीमार थे और लगातार उपचार ले रहे थे। उनके निधन से उत्तराखंड की राजनीति और राज्य आंदोलन के इतिहास में गहरी शोक लहर फैल गई है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री दिवाकर भट्ट के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जन सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।

Related Articles

Back to top button