उत्तराखंडऋषिकेशएक्सक्लूसिवटिहरीदुर्घटनादेहरादूनपर्यटनप्रशासनलेटेस्ट कवरेज

जनपद टिहरी- नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखंड की 05 टीमें मौके के लिए रवाना

ब्रेकिंग न्यूज — हिंडोलखाल के पास एक बस दुर्घटना ग्रस्त,sdrf की टीम मौके पर मौजूद

 

टिहरी- नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त, SDRF उत्तराखंड की 05 टीमें मौके के लिए रवाना

24 नवंबर 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा SDRF वाहिनी नियंत्रण कक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। बस में 30–35 लोगों के सवार होने की संभावना बताई गई।

सूचना प्राप्त होते ही सेनानायक SDRF श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल 05 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की जा चुकी है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में लगभग 28 यात्री सवार थे।

दुर्घटना में 05 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। अन्य सभी घायलों को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित रूप से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है।

टीम का रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button