उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादून

डेमोग्राफी और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने में मील का पत्थर साबित होगी देवभूमि परिवार योजना _ सीएम धामी

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के कई क्षेत्रों में बदल रही डेमोग्राफी और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने

देखिए वीडियो _

 

के लिए देवभूमि परिवार योजना शुरू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना को डेमोग्राफी चेंज से जोड़ते हुए कहा कि राज्य की मूल आबादी और सांस्कृतिक मूल्यों को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिकता है।

गौरतलब है कि अन्य राज्यों से उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में अवैध तरीके से रह रहे लोगो सरकार की योजनाओं का फायदा उठा रहे हैं। ऐसे बदलाव को रोकने और राज्य के मूल निवासियों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने इस नई योजना की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस योजना के माध्यम से राज्य में रहने वाले प्रत्येक परिवार की सटीक जानकारी उपलब्ध होगी। यह न केवल योजनाओं के वितरण में पारदर्शिता बढ़ाएगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि लाभ केवल असली निवासी परिवारों तक पहुंचे। उन्होंने कहा- सरकार डेमोग्राफी चेंज की समस्या से निपटने के लिए लगातार काम कर रही है और राज्य के अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रही है जिसके लिए सरकार संकल्पबद्ध है।

Related Articles

Back to top button