उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

उत्तराखंड में कांग्रेस की बागडोर गणेश गोदियाल को , प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का नया अध्यक्ष नियुक्त

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून, आगामी विधान सभा चुनावों में अपनी खोई हुई जमीन को तलाशने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में बड़ा संगठनात्मक बदलाव करते हुए गणेश गोदियाल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। मंगलवार को एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस संबंध में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

प्रदेश संगठन ने नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही, 27 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है, इसके सथ ही दो नई समितियां भी बनाई गई हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कांग्रेस प्रचार अभियान समिति की कमान सौंपी गई है, जबकि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इन दोनों नेताओं को आने वाले चुनावों में पार्टी की रणनीति और प्रचार अभियान को दिशा देने की ज़िम्मेदारी मिली है।

Related Articles

Back to top button