Blogउत्तराखंडऋषिकेशलेटेस्ट कवरेज

आखिर क्यों नहीं हट रहा है शराब का ठेका, आखिर क्या है मज़बूरी, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, मुनि की रेती के खाराश्रोत में शराब के ठेके के पास बीते दिनों में हुई युवक की हत्या के बाद शराब की दुकान को बंद करने के लिए स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन कर अनशन पर बैठे हुए थे, पुलिस प्रशासन ने आज मौके पर पहुंच कर इन प्रदर्शनकारियो को जबरन खदेड़ा ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आख़िर ऐसी क्या है मज़बूरी की वाइन शॉप ना तो शिफ्ट हो रही है, ना बंद हो रही है, भारी पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में इसें खोला जा रहा है , स्थानीय जनता की क्यों नहीं सुनी जा रही है, माना राजनीति चरम पर है, आगामी चुनावी वर्ष है, फिर भी जनता की आवाज का इस छोटे राज्य में अनसुना होना सवाल तो खड़ा ही करेगा, सोचिएगा जरूर…

वीडियो देखिए __

Related Articles

Back to top button