उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत, NDA कैंडिडेट के पक्ष में 14 सांसदों ने की क्रॉसवोटिंग

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
नई दिल्ली, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के इस्तीफे के बाद उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ था, उप राष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में NDA के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को जीत मिली है। राधाकृष्णन देश के 15वें उप राष्ट्रपति चुने गए हैं। राधाकृष्णन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया है। राधाकृष्णन को 452 तथा बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने नतीजों की घोषणा की।
उप राष्ट्रपति के चुनाव में निर्वाचक मंडल के कुल 781 सदस्यों में से 767 (एक डाक मतपत्र समेत) ने मतदान किया था, जिसमें 15 वोट अवैध करार दिए गए। मतदान मंगलवार सुबह 10 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला।
जबकि भारत राष्ट्र समिति (4 राज्यसभा सांसद), बीजू जनता दल (7 राज्यसभा सांसद) और शिरोमणि अकाली दल (1 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद) ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।