उत्तराखंडक्राइमदुखददेहरादूनपौड़ी

आत्महत्या के लिए मजबूर करने के वीडियो में फंसा बीजेपी युवा मोर्चे का नेता, पद से गया और पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू की

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

देहरादून/पौड़ी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर फजीहत के बाद बीजेपी युवा मोर्चा एक्शन में आया है, मामले को बढ़ता देख पौड़ी में जितेंद्र सिंह आत्महत्या केस में बीजेपी ने बड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी युवा मोर्चा ने प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है, गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें 35 लाख हड़पने का आरोप लगाते हुए हिमांशु चमोली को मौत का जिम्मेदार बताया था, फिलहाल, हिमांशु चमोली को पुलिस ने आरोप के आधार पर हिरासत में लिया है।

जानते है क्या है पूरा मामला….

21 अगस्त को पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव में जितेंद्र सिंह (उम्र 32 वर्ष) ने अपने कार के अंदर आत्महत्या कर ली थी , पुलिस को कार में सिंगल बोर बंदूक और कारतूस का खोखा मिला था । जिससे माना जा रहा है कि इसी से जितेंद्र ने अपनी जीवनलीला समाप्त की, लेकिन आत्महत्या से पहले जितेंद्र सिंह ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया था, जिसमें जितेंद्र रोते हुए हिमांशु चमोली नाम के युवक पर 35 लाख रुपए हड़पने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाता नजर आ रहा है।

जितेंद्र सिंह डोईवाला के भानियावाला का रहने वाला है, जहां उसका परिवार रहता है, आत्महत्या करने से पहले बीजेपी नेता हिमांशु चमोली पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जितेंद्र ने वीडियो में कहा कि हिमांशु को जमीन के लिए 35 लाख रुपए कैश में दिए और साथ ही उसने फोन खरीदने और दफ्तर खोलने के लिए पैसे लिए , इसके अलावा जितेंद्र ने हिमांशु पर अपने ऊपर हमला करने वाले लोगों से मिलीभगत करने का भी आरोप लगाया था।

पुलिस ने करवाही शुरू करी….

वीडियो वायरल होते ही आनन-फानन में पुलिस ने हिमांशु चमोली को हिरासत में लिया, फिर मुकदमा दर्ज किया। पूरे मामले में पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि गोली उसके गले पर लगी थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई है, फिलहाल, पूरे मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं, उसके आधार पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button