
रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
हरिद्वार _ स्मार्ट मीटर और बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ देहरादून में ऊर्जा भवन का घेराव करने जा रहे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों को हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर रोके जाने पर हंगामा हो गया, किसानों ने बेरिकेटिंग तोड़ कर जाने का प्रयास किया जिसपर पुलिस ने लाठीचार्ज कर किसानों को खदेड़ दिया, मगर बाद में किसानों ने टोल प्लाजा पर ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है, लाठीचार्ज में अनेक किसान और पुलिसकर्मी घायल हुए है जिनका उपचार जिला हॉस्पिटल में किया जा रहा है ।
स्मार्ट मीटर और बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन दल-बल के साथ देहरादून कूच को देखते हुए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर था और बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर बेरिकेटिंग लगाकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और जब किसान पहुचे तो उनको बेरिकेटिंग ओर रोका गया जिसपर किसानों नदबेरिकेटिंग तोड़ कर आगे जाने का प्रयास किया जिसपर हंगामा हो गया और पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज करके उनको खदेड़ दिया ।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी का कहना है कि आज धामी सरकार ने हमारे 35 आदमी घायल कर दिए और हम अपनी गन्ने की मांग को लेकर स्मार्ट मीटर को लेकर बिजली किसानों को फ्री समेत अनेक मांगों को लेकर देहरादून में आज प्रदर्शन था जा रहे थे, और यहां बहादराबाद टोल प्लाजा पर काफी लोगों को रोक लिया गया यहां पर उन पर लाठी चार्ज किया गया ,जिसमे हमारे लगभग 30-35 लोग गंभीर से घायल हुए हैं इनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है पुलिस यहां भी आ गयी कि इनका सही इलाज न हो यह बहुत बड़ा कांड हुआ है, लाठी चार्ज क्यों हुआ उनकी मर्जी है कि देहरादून नहीं जाने देंगे इनके पास कौन सा आर्डर है देहरादून नहीं जाने देने का, देहरादून को न जाने देने के लिए कौन सा आर्डर है वह दिखाएं अगर वह है तो हम उसके खिलाफ कोर्ट में जाएंगे, अगर ऑर्डर नहीं था तो क्यों रोका गया ,अभी वहां पर धरना अनिश्चितकालीन कर शुरू कर दिया गया है और देहरादून, डोईवाला में धरना चल रहे हैं अभी हम आरपार की लड़ाई लड़ेंगे, अभी अनिश्चितकालीन धरना चल गया है और अभी हमारी नीति बनी नहीं है ।
एसपी देहात शेखर सुयाल का कहना है कि किसानों की मांग काफी दिनों से चली आ रही है कि स्मार्ट मीटर को लेकर इनका कोई कंसर्न था उनके जो लीडर थे उनसे हमारी वार्ता हुई थी और इनका आज देहरादून कुछ था तो उनसे वार्ता में कहा गया था कि आप जहां से भी आ रहे हैं आपको टोल प्लाजा के पास रोका जाएगा, उनको प्रॉपर तरीके से रोक गया , जैसा पहले से तय था इन्हीं चीजों को लेकर के जो कुछ लोग जो अपने लीडरशिप के कंट्रोल में भी नहीं थे उनके द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी और जबरदस्ती कर आगे बढ़ना, ट्रैक्टर आगे बढ़ाना वाला चीज हुई, पुलिस ने भी उनको कंट्रोल किया है, अभी सारी चीज अंडर कंट्रोल है, वार्ता हो रही है और जल्द ही ये लोग उठने की बात करेंगे ,जो घटना उनकी तरफ से था कुछ लोगों ने जबरन अपने ट्रैक्टर आगे बढ़ने का प्रयास किया पुलिस आगे खड़ी है वार्ता कर रही है तो उसमें उनके साथ धक्कामुक्की जरूर हुई है बाकी कौन थे क्या थे उसकी अभी हम जांच करेंगे।