उत्तरकाशीउत्तराखंडऋषिकेशऋषिकेशएक्सक्लूसिवदुखददुर्घटनादेहरादूनप्रशासन

तीन घायलों के इलाज़ चल रहा है ऋषिकेश एम्स _ ट्रॉमा सहित घायलों के लिए रिजर्व किए गए वार्ड , ऋषिकेश विधायक ने घायलों का जाना हाल

  • रिपोर्ट कृष्णा रावत डोभाल

ऋषि!केश —- उत्तरकाशी के धराली में हुई बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू किए गए 3 घायलों का एम्स ऋषिकेश के ट्राॅमा सेन्टर में उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायलों की हालत में सुधार है और सभी आवश्यक उपचार जारी है।

 

बुद्धवार की देर रात उत्तरकाशी से 3 घायलों को सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया था। उपचार के लिए एम्स के ट्राॅमा सेन्टर में भर्ती किए गए तीनों घायलों में दो सेना के जवान राम प्रताप उम्र 42 वर्ष और शिवांशु उम्र 28 वर्ष शामिल हैं। जबकि तीसरा घायल वीरेन्द्र उम्र 32 वर्ष नेपाली मूल का है। संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्राॅमा चिकित्सकों के अनुसार तीनों घायलों का सघन इलाज चल रहा है। इनमें वीरेन्द्र और शिवांशु को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है जबकि राम प्रताप रूम एअर पर हैं। उन्होंने बताया कि तीनों घायलों की कुशल क्षेम पूछने दोपहर समय क्षेत्रीय विधायक और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल भी पँहुचे। संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो0 मीनू सिंह ने भी घायलों का हाल चाल जाना और अधीनस्थ चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button