
रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
गंगा नदी ने किया डेंजर लेबल क्रॉस खतरे के निशान से 30 सेमी ऊपर बह रही ऋषिकेश में गंगा नदी से लोगो को गंगा से दूर रहने की सलाह , पुलिस प्रशासन सतर्क आवाजाही की प्रबंधित
ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान को पार कर गई भारी बारिश के चलते जहां नदी नाले उफान पर बह रहे हैं तो वहीं ऋषिकेश में भी गंगा का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ रहा है गंगा खतरे के निशान को पार करके बह रही है परमार्थ निकेतन घाट त्रिवेणी घाट सहित ऋषिकेश के तमाम घाट जलमग्न हो गए हैं पुलिस प्रशासन जल पुलिस के जवान गंगा के तटीय इलाकों में लगातार अनाउंसमेंट करके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है गंगा 340.79 मीटर पर बह रही है जबकि खतरे का निशान 340.50 मीटर है
*14:00 PM—-340.79मीटर*
*चेतावनी —– 339.50 मीटर*
*खतरा ——- 340.50 मीटर*