चमोली के इस गांव में रोमांचक फैसला, 23 साल के नितिन टॉस जीतकर बने प्रधान

चमोली,– उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी हो गई। अब आज 31 जुलाई को मतगणना हो रही है। पंचायतों के कुल 10,915 पदों के लिए वोट काउंटिंग की प्रक्रिया गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई।
चमोली के मंडल घाटी में बड़ा रोमांचक फैसला हुआ। 23 साल के नितिन प्रधान को 139 वोट मिले। दूसरे उम्मीदवार को भी इतने ही मत मिले। इसके बाद सिक्का उछालकर फैसला हुआ। सिक्का नितिन के पक्ष में गिरा और इस तरह नितिन गांव के प्रधान बन गए।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रोचक नतीजे सामने आने लगे हैं. सबसे रोचक नतीजा सीमांत जनपद चमोली से सामने आया है, जहां प्रधान पद पर टॉस से 23 साल के नितिन को जीत मिली है. नितिन की जीत के बाद उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है. चमोली के ग्राम पंचायत बणद्वारा में चारों प्रत्याशियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली, अंत में टॉस से युवा नितिन के पक्ष में नतीजा आया है.