राज्य अल्पसंख्यक आयोग में ऋषिकेश के गगन दीप सिंह बेदी ने सदस्य के रूप में किया पदभार ग्रहण

ऋषिकेश, ऋषिकेश के युवा व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता को उनकी का लगन और कार्यशैली को देखते हुए धामी सरकार द्वारा अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, ऋषिकेश के अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज उठाने के लिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने अपना सदस्य नामित किया है। आज देहरादून स्थित अल्प संख्यक आयोग के दफ्तर पहुंच कर गगनदीप सिंह बेदी ने अपने पदभार को ग्रहण किया।
23 जून को अल्प संख्यक आयोग में गगनदीप सिंह बेदी के साथ नामित सदस्यों ने भी एक समारोह में अपने पदभार को ग्रहण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि उत्तराखंड के हर अल्पसंख्यक समाज को अब कोई भी परेशानी या दिक्कत आती है तो आयोग आपके साथ खड़ा है आपकी आवाज को मजबूती से उठाना हम सब का कर्तव्य है।
इस अवसर पर गगनदीप सिंह बेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गवर्नर उत्तराखंड लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि) गुरमीत सिंह का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि आज से वो पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारी को निभाएगे और सरकार और समाज के बीच संवाद के लिए पुल का काम करेंगे।