उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनस्वास्थ्य

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर महिलाओं ने फिटनेस की ओर बढ़ाया कदम, योगा गुरु मनु नौटियाल ने योगशाला स्टूडियो में सिखाए योग के गुर

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश , अंतराष्ट्रीय योग नगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश एक ऐसा शहर है जहां विश्व भर के योग प्रेमी योग सीखने आते है, यहां के योगा गुरु पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाते हैं, आज पहाड़ दस्तक आपको बता रहा है ऋषिकेश के एक ऐसे योग गुरु के बारे में जो अपनी दुनिया में मगन रह कर विदेशी धरती पर योग सीखने जाते रहते है, ये है योगा गुरु मनु नौटियाल जिनके शिष्य एशिया सहित यूरोप तक फैले हुए हैं।

मनु नौटियाल ने ऋषिकेश में योगशाला गुरुकुल स्टूडियो की शुरुवात कर कई योगा स्टूडेंट को योग की शिक्षा दे रहे है अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा गुरु मनु ने ऋषिकेश में अपने योग स्टूडियो में मातृ शक्ति के साथ योग दिवस मनाया, जिस में सभी महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, और आज के दिन को बड़े उत्साह से मनाया।

Related Articles

Back to top button