उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनराजनीति

उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में सदस्य के रूप में ऋषिकेश की आवाज बनेंगे गगनदीप सिंह बेदी, आयोग के सदस्य नामित होने पर ऋषिकेश में हर्ष

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, ऋषिकेश के युवा व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता को उनकी का लगन और कार्यशैली को देखते हुए धामी सरकार द्वारा अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, ऋषिकेश के अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज उठाने के लिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने अपना सदस्य नामित किया है।

सरदार गगनदीप सिंह बेदी सामाजिक कार्यों में आग्रणी भूमिका निभाते हैं। अपनी कार्य कुशलता और व्यवहार को लेकर वह विशेष रूप से समाज और व्यापारिक वर्ग में लोकप्रिय है। सरदार गगनदीप सिंह ने इस नई जिम्मेदारी मिलने का आभार जताते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(सेनि) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है और कहा कि गुरुओं के आशीर्वाद और मां गंगा की कृपा दृष्टि से मुझे सेवा का अवसर मिला है, मै अपने कर्तव्य को निभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा और अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा के लिए आयोग के माध्यम से बेहतर कार्य करने का पूरा प्रयास करूंगा।

उत्तराखंड शासन में अल्पसंख्यक कल्याण अनुभाग के सचिव धीरज सिंह ग़बर्याल की ओर से जारी आदेश में बताया गया कि राज्यपाल उत्तराखंड की ओर से उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग में 7 सदस्यों को नामित किया गया है। जिसमें ऋषिकेश निवासी गगनदीप सिंह बेदी को सदस्य नामित किया गया है।

Related Articles

Back to top button