उत्तराखंडक्राइमलेटेस्ट कवरेजहरिद्वार

पूर्व भाजपा नेत्री पर लगा अपनी ही नाबालिक बेटी के यौन शोषण कराने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी,दो गिरफ्तार

रिपोर्ट _हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार, धर्मनगरी हरिद्वार से रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां मां ने ही अपनी 13 साल की बच्ची का अपने दोस्त से यौन शोषण करवाया है।

हरिद्वार में भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष पर अपनी ही 13 साल की बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है। आरोप है कि भाजपा नेत्री ने अपने ब्वायफ्रेंड से खुद की मौजूदगी में बेटी का यौन शोषण कराया। पुलिस के अनुसार कई बार बच्ची का यौन शोषण हुआ। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आरोपी भाजपा नेत्री को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भाजपा नेत्री का अपने पति से विवाद चल रहा है और दोनों अलग अलग रहते हैं। एक माह पहले बच्ची अपने पिता के पास रहने आई थी। बच्ची को गुमसुम देखकर पिता के पूछने पर उसने सारी आपबीती बता दी। इसके बाद पिता ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने बच्ची के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी भाजपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

वहीं जब हरिद्वार बीजेपी के जिलाध्यक्ष से इस संदर्भ में बात की गई तो उनका कहना था कि आरोपी महिला को पहले ही 2024 में बीजेपी के सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया था

Related Articles

Back to top button