एसबीआई के ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन में आज सुबह से हो रही है परेशानी, क्या है कारण जाने

रिपोर्ट _कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, एसबीआई के ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन में आज सुबह से परेशानी हो रही है बैंक ने एनुअल मेंटनेंस को इसका कारण बताया है ,1 अप्रैल को दोपहर 1 से 4 बजे तक डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी उसके बाद भी अगर प्रॉब्लम ठीक नहीं होती तो आप बैंक से सम्पर्क कर इस समस्या का समाधान पूछे।
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेसयानी UPI ने डिजिटल पेमेंट को आज काफी ज्यादा आसानबना दिया है। UP के जरिए आज आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे किसी भी शख्स या बिज़नेसमैन को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जो कि बहुत ही आसान और तेजी से पैसे भेजने काएक जबरदस्त तरीका है लेकिन अगर आज आपको गूगल-पे,PhonePe या Paytm से पेमेंट करने में दिक्कत आ रही हैऔर ट्रांजैक्शन बार-बार फेल हो रही है, तो टैंशन लेने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। दरअसल आज यानी 1 अप्रैल2025 से UP| के नए नियम लागू हुए हैं जिसके कारणआपको पेमेंट करने में कुछ दिक्कत आ सकती है। बता दें किNPCI ने सभी बैंकों को ऐसे मोबाइल नंबर को रिमूव करने के निर्देश दिए हैं जो काफी टाइम से इनएक्टिव हैं। इस नए नियम को लाने का उद्देश्य साइबर फ्रॉड और धोखाधड़ी को रोकना है।
आपके नंबर का नहीं कर पाएगा कोई गलत इस्तेमाल…
NPCI का कहना है कि जो फोन नंबर काफी टाडम सेइस्तेमाल में नहीं हैं और अब दोबारा टेलीकॉम कंपनियों द्वाराकिसी और को जारी किए जा चुके हैं, उन्हें बैंकिंग सिस्टम सेरिमूव कर दिया जाएगा। जी हां, इससे कोई अन्य व्यक्तआपके पुराने मोबाइल नंबर का गलत यूज नहीं कर सकेगा।
ये हो सकती है UPI पेमेंट फेल होने की वजहUP| के नए नियम लागू होने की वजह से हो सकता है कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर हट गया हो।ऐसे में अगर आपका फोन नंबर टेलीकॉम कंपनी ने किसीऔर को ट्रांसफर कर दिया हो तो अब आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे।