उत्तराखंडऋषिकेशदेहरादूनपर्यटनलेटेस्ट कवरेज

चारधाम यात्रा 2025_कुंभ की तर्ज पर आयेंगे ज्यादा श्रद्धालु, परिवहन विभाग अंतिम तैयारी में जुटा

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश,2025 की चार धाम यात्रा के लिए यात्रा प्रशासन ने अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है आज ऋषिकेश के उप संभागीय कार्यालय के सभागार में परिवहन विभाग के अधिकारियों संयुक्त रोटेशन, परिवहन महासंघ के साथ सभी स्टैग होल्डर की संयुक्त मीटिंग कर सुझाव और आपसी सहयोग के साथ चार धाम यात्रा की रण नीति तैयार करी।

यात्रा प्रशासन का मानना है कि प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं के अपार उत्साह को देखते हुए इस वर्ष उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक श्रद्धालु ओं के आने की संभावना है। करीब 60 लाख श्रद्धालुओं के इस वर्ष यहां आने की उम्मीद है। इसी आधार पर चार धाम यात्रा की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि ऑफलाइनऔर ऑनलाइन दोनों पंजीकरण की सुविधाउपलब्ध कराई गई है। ऋषिकेश आने वाले सभीयात्रियों को तत्काल ऑन द स्पॉट पंजीकरण कीसुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।ऋषिकेश स्थित सहायक संभागीय परिवहनकार्यालय में गुरुवार को संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन देहरादून सुशील कुमार चारधाम यात्रा से जुड़ी तमाम परिवहन कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक कर प्रतिनिधियों के सुझाव और समस्याओं को सुना गया। आरटीओ सुशील कुमार ने बताया किप्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर लीगई है। अति शीघ्र ऋषिकेश में ग्रीन कार्ड औरट्रिप कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जल्दही यात्रा मार्ग पर परिवहन चौकिया भी सक्रिय करदी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुलिस, प्रशासनऔर परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से चार धामयात्रा पर लगने वाले जाम की समस्या से निजातपाने की रणनीति तैयार की है। जिसके लिएतत्काल ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उन पर कार्य शुरूकर दिया जाएगा।

संयुक्त रूप से चार थाम यात्रा पर लगने वाले जाम की समस्या से निजात पाने की रणनीति तैयार की है। जिसके लिए तत्काल ब्लैक स्पॉट चिन्हित करउन पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।आरटीओ सुशील कुमार के अनुसार ऋषिकेश मेंआने वाले यात्रियों को किसी भी तरह के परेशानीनहीं होने दी जाएगी। हमारी तो यही अपील है कियहां आने वाले यात्री पहले से ही अपना ऑनलाइनपंजीकरण करा कर आए। जो यात्री ऑफलाइनपंजीकरण कराना चाहते हैं उन्हें यहां ऑन द स्पॉट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अवैध रूप सेसंचालित होने वाले वाहनों के खिलाफ अलग से टीम गठित की गई है।

 

आरटीओ सुशील कुमार ने बताया कि चार धामयात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से बसों की समस्या नहीं आने दी जाएगी। संयुक्तरोटेशन के अतिरिक्त परिवार निगम की बसेंभीउपलब्ध कराई गई है। जरूरत पड़ेगी तो कुमाऊंमंडल से भी बसें मंगाई जाएंगी।

 

बैठक में रावत सिंह एआरटीओ प्रशासन, मोहित कोठारी एआरटीओ प्रवर्तन, प्रतीक जैन एआरएमपरिवहन निगम, संजय शास्त्री अध्यक्ष जीएमसी,सुधीर राय अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन महासंघ,नवीन रमोला पूर्व अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन, भोपालसिंह नेगी अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन, जेएस नेगीअध्यक्ष टीजीएमओ, मनोज ध्यानी पूर्व अध्यक्षयातायात कंपनी, बलबीर सिंह नेगी अध्यक्षसुमो यूनियन, हेमंत डंग अध्यक्ष टैव्सीयूनियन, विजेंद्र सिंह कंडारी सचिव टैक्सी यूनियन,कृष्णा पंत डायरेक्टर दुन वैली, अनिल बागोली उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button