उत्तराखंडऋषिकेशटिहरीपर्यटन

होली पर हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल

ऋषिकेश, तपोवन मुनि की रेती में होली पर हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर, हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड का टूरिज्म हब बन चुका ऋषिकेश होली के त्यौहार के चलते अलर्ट मोड में आ गया है बड़ी संख्या में दिल्ली,एनसीआर और हरियाणा के पर्यटक यहां का रुख कर रहे ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है ऋषिकेश ,तपोवन, मुनि की रेती में होली पर हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर पैनी नजर है हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

टिहरी के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि होली को लेकर सभी थाने चौकियों को निर्देशित कर दिया गया है, ट्रैफिक कंट्रोल और चेकिंग शुरू कर दी गई थी, किसी भी हुड़दंगियों को बक्शा नहीं जाएगा।

सुरक्षा की दृष्टि से होली में गंगा में रिवर राफ्टिंग पर रोक लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button