बीजेपी के लिए भाग्यशाली माने जाने वाले मुखर्जी रोड पर खुला मेयर प्रत्याशी शंभू का चुनावी कार्यालय

रिपोर्ट _ कृष्णा रावत डोभाल
ऋषिकेश, कहते है राजनीति में उतरते ही व्यक्ति अंध विश्वास और पुरानी धारणाओं पर चल कर अपने चुनावी भविष्य को सुरक्षित रखने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ता कुछ ऐसा ही नजारा दिखा ऋषिकेश नगर निगम मेयर प्रत्याशी शंभु पासवान के कार्यालय को लेकर मंत्री और ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल के लिए भाग्यशाली रहा बीजेपी चुनावी कार्यालय और मुखर्जी रोड इस बार बीजेपी मेयर प्रत्याशी का भी ठिकाना बन गया है, पूरे चुनाव की रणनीति यही से संचालित होगी, आइए अब मुख्य खबर पर नजर डालते है…
नगर निगम ऋषिकेश के मेयर पद पर भाजपा उम्मीदवार शम्भू पासवान तथा 40 वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों के चुनावी कार्यालय का पूजा अर्चना के बाद विधिवत शुभारंभ किया गया।
मुखर्जी मार्ग पर खोले गए चुनावी कार्यालय का शुभारंभ संगठन महामंत्री अजेय कुमार और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर महामंत्री संगठन अजेय ने कहा कि भाजपा प्रदेश के निकाय चुनावों में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी। कहा कि भाजपा ने सभी पद के लिए उम्मीदवारों का चयन आम कार्यकर्ताओं के बीच जाकर किया है।
इस मौके पर मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को हर घर कैंपेन कर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को प्रचारित करने का आवाहन किया। साथ ही भाजपा के पक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं का जमघट देखने को मिला।
इस अवसर पर भाजपा मेयर पद के उम्मीदवार शम्भू पासवान तथा सभी 40 वार्डों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए बड़े अंतर से जीत दर्ज कराने के लिये आवाहन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन के पक्ष में नारे लगाए।
इस मौके पर महामंत्री संगठन अजेय कुमार, चुनाव प्रभारी दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा, कविता शाह, चुनाव संयोजक संजय शास्त्री, मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान, मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुरेंद्र कुमार, निवर्तमान मेयर अनिता ममगई, चुनाव सह संयोजक इंद्र कुमार गोदवानी, पुनीता भंडारी, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवाण, सुरेंद्र मोंगा, विनय उनियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बृजेश शर्मा, जिला महामंत्री दीपक धमीजा सहित सभी 40 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।